मऊ( खरी दुनिया)। राज्यपाल के दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने जहां मीडिया और गवर्नर के बीच लक्ष्मण रेखा खिंच रखी थी तो वही पर खुद परिवार सहित कार्यक्रम का नेतृत्व करते दिखे। इस दौरान गवर्नर द्वारा कलेक्टरेट में आते ही ओडिओपी और आजीविका मिशन योजना को धरातल पर होने का प्रमाण देखा गया। मिशन में लगे कार्यकर्ताओ से उनके उत्पाद की गुडवत्ता और बनावट के तरीकों का हाल जाना गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार करीब पौने 12 बजे कलेक्टरेट परिसर के कार्यक्रम स्थल पर पहुची गवर्नर ने मौके पर उत्पादों से सजे मौजूद स्टालों की ओर रूख किया तो उनके साथ जिलाधिकारी भी परिवार के साथ उनके आगेपीछे लगे रहे। उत्पाद के बारे में जिलाधिकारी ने भी उन्हें जानकारियां दी तो उत्पादकों से भी उत्पादों के बारे में जानकारी देने के।संकेत देते नजर आए। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से मीडिया को जिला अस्पताल, से लेकर मीटिंग स्थल तक जाने पर मनाही जारी की गई थी। अधिकांश अफसरों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान इस बात के लिए मीडिया को ताकीद करते।देखा गया कि वे प्रसाशनिक किसी भी खामी को लेकर कही शिकायत न कर बैठे? स्टालों के निरीक्षण के बाद मौके से गवर्नर के जाते ही प्रसाशनिक अफसरों ने उस गली पर सख्त हो गए जिधर से गवर्नर को मीटिंग हाल की ओर जाना था। अफसरों मीडिया को उधर जाने से सख्त रोकते नजर आए। बहरहाल जिलाधिकारी की परिवार के साथ कार्यक्रम में मौजूदगी चहुओर चर्चा की बिषय रही। गवर्नर की फ्लीट के आगे जिलाधिकारी अपने करीब 6 वर्षीय बेटे को भी दौड़ाते नजर आए। जिलाधिकारी ने अपने करीब 6 वर्षीय बेटे को गवर्नर की फ्लीट के आगे जिस तरह साथ दौड़ते नजर आए वह लोगो मे चर्चाएं खास रहा। बहरहाल 6 वर्षी लड़के के साथ डीएम और एसपी का उनकी फ्लीट के आगे लेकिन साइड रहना लोगो के बीच कोतुहल बना रहा, इसकी एक वीडियो को ख़रीदुनिया ने रिजर्व रख लिया है।