डीएम गाजीपुर तक पहुची शिकायत में बीईओं की अवैध वसूली का कार्यालय सहायक को बताया गया माघ्यम
मऊ/गाजीपुर । गाजीपुर के खंड शिक्षा क्षेत्र मरदह के एक विद्यालय की 13 वर्सीय छात्रा से दुराचार के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को आरोपी बनाए जाने के बाद से विभागीय और पुलिसिया जांच में कार्रवाई नही किए जाने का लेकर विरोध का तेवर तल्ख हो गया है। एक तरफ जहां खंड शिक्षा अधिकारी का दुराचार के मामले मे सलिप्तता को लेकर कार्रवाई कराने पर जोर है तो वही पर खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोगियों की करतूतों को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे है। बीते दिनों बीईओ के द्वारा ‘‘स्पोर्टस किट’’ की खरीदारी में शासनादेस का किया गया उल्लंघन सार्वजनिक हुआ तो शनिवार को बीईओ के कार्यालय के कार्यालयय सहायक पर मृतक आश्रित में नौकरी हथियाने के लिए उसके द्वारा जन्मतिथियों में हेरफेर करने के लिए हाई स्कूल की दो बार परीक्षा देने का आरोप जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुच गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार गाजीपुर के शिक्षा क्षेत्र मरदह के एक विद्यालय की 13 वर्साीय छात्रा के साथ दुराचार पश्चात बीईओ और उनके चालक को पीड़ित पक्ष के द्वारा आरोपी बनाए जाने के बावजूद पुलिसिया और विभागीय जांच में बीईओ को क्लीन चीट देने से खफा पीड़ित पक्ष जहा अदालत की शरण में है तो वही पर बीईओं के द्वारा पदीय अधिकारो की आड़ मे और शासनादेस के विपरीत जा कर की गई अनियमितताओं पर इलाकाई लोगों ने आंखे खोल ली है। बीईओं के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ में और शासनादेस के विपरीत जा कर इलाके के विद्यालयो के लिए स्पोर्टस किट की खरीदारी का पूरा मामला बीते दिनों जिलाधिकारी कार्यालय में पहुचा।
गुरूवार को डीएम द्वारा जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की ली गई बैठक में दुराचार के मामले में आरोपी रही बीईओं के द्वारा शासनादेस के विपरित जा कर की गई खरीदारी पर क्लास का लिया जाना अभी लोगों की जुबान से हटा नही था कि शनिवार को बीईओ दफ्तर में कार्यालय सहायक राजेश चौबे पर मृतक आश्रित कोटे में नौकरी हथियाने के लिए जन्मतिथियों में हेरफेर करने के लिए यूपी बोर्ड की दो बार परीक्षा देने का और खंड शिक्षा अधिकारी की अवैध वसूली मे कार्यालय सहायक को माध्यम बनने का आरोप सार्वजनिक हो कर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुच गया है। उधर जब इस मामले को लेकर कार्यालय सहायक राजेस चौबे से संवाददाता ने उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल नंबर पर रिंग कर उनसे बात की तो उन्होंने आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब जांच की सच्चाई का उजागर करेगी।