Sunday, April 2, 2023

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के आईएसआईएस से जुड़े तार


पूछताछ में बड़ा खुलासा

लखनऊ । गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा आईएसआईएस के आतंकी और प्रोपेगेंडा कार्यकर्ता मेंहदी मसूद के साथ संपर्क में था। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मुर्तजा से पूछताछ के बाद ये बात सामने आई है।


यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि यूपी एटीएस द्वारा की गई मुर्तजा से पूछताछ में आतंकी संगठन आईएसआईएस के सक्रिय से संपर्क में होने के सबूत मिले हैं। सोशल मीडिया के जरिए लगातार मुर्तजा आईएसआईएस के विदेशों में बैठे आतंकियों और समर्थकों के संपर्क में था। मुर्तजा साल 2014 में बंगलुरु पुलिस के हाथों गिरफ्तार आईएसआईएस के आतंकी और प्रोपोगेंडा कार्यकर्ता मेंहदी मसूद के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क में था।

Ads code goes here


यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा ने कार्यकर्ता की शपथ भी ली है, और आतंकी संगठन के समर्थकों को आर्थिक मदद भी की है। मुर्तजा ने इंटरनेट पर एके-47, 5-4 कारबाइन सहित कई हथियारों के बारे में आर्टिकल पढ़े। जिसके बाद उसने घर में रखे एयरराइफल से प्रैक्टिस की, ताकि आगे अगर हथियार मिले तब उससे हमला कर सके।


अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी। जब पीएसी के जवानों ने अब्बासी को रोकना चाहा, तब उसने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया था। बाद में उसे किसी तरह काबू कर पकड़ लिया गया था। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें