गोरखपुर। जिले में गुरुवार तड़के करीब तीन एक वैन ने पैदल जा रहे चार लोगों को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार इतनी रफ्तार में था कि वो कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। पहले उसने साइकिल में पीछे से टक्कर मारी, फिर लहाराता हुआ ठेलिया से लड़ गया। इसके बाद पैदल जा रहे लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया।
वैन पुलिया से जाकर टकराई। चालक दरवाजा खोलकर चलती कार से कूद गया। इसके बाद भाग निकला। ये हादसा गीडा के छपिया के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरु की है।
चश्मदीदों के मुताबिक अनियंत्रित वैन ने छपिया में टोरेंट से सटे मैरिज लान के पास में हाईवे पर साइकिल सवार को ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
मृत साइकिल सवार की पहचान गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर निवासी राजाराम पाल के रूप में हुई है। पैदल जा रहे लोगों की पहचान उरूवा बाजार के दुधरा निवासी सूर्यनाथ, सनी और हरिप्रकाश के रूप में हुई है। वैन के नंबर से पुलिस चालक व उसके मालिक का पता लगा रही है। पैदल जा रहे मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। वे हैदराबाद से कमा कर लौटे थे। नौसड़ तक किसी गाड़ी से आए। फिर गांव जाने के लिए गाड़ी न मिलने से पैदल ही जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वैन ने ठोकर मार दिया। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया।