मुम्बई। मुम्बई इंडियंस की टीम में चोटिल तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की जगह शामिल दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण आईपीएल में जगह मिली है। 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज स्टब्स स्टब्स को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इस बल्लेबाज का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसने हाल में संपन्न सीएसए चैलेंज टूर्नामेंट में वॉरियर्स की ओर से 183.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 293 रन बनाए हैं।
इसके अलावा स्टब्स ने 17 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इसमें तीन अर्धशतकों की सहायता से कुल 506 रन बनाए हैं। इस क्रिकेटर की स्ट्राइक रेट 157.14 रही है। आठ फर्स्ट क्लास मैचों में स्टब्स ने 46 50 की औसत से कुल 465 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने लिस्ट ए के 11 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 275 रन बनाए हैं। मुम्बई को अभी अपने पांच लीग मैच खेलने और और देखना है कि इस क्रिकेटर को उसमें अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है या नहीं।