Breaking News

घर में घुसकर मारपीट और पथराव के मामले में 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार,। कलियर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के महमदपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो महिला समेत 17 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, अभद्रता और धारदार हथियार से हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिरान कलियर के महमूदपुर में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें पथराव हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर घायलों को अस्पताल भेज दिया था। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया था।

एक पक्ष के तनवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपित लाठी डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए ओर जमकर तोड़फोड़ की विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली गलौज, अभद्रता, छेड़छाड़ की व उनके ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इसमें उसके परिवार के लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

पीडि़त ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तहरीर पर फरहत, वहदत, दानिश, रोशन, आरिफ, निसबत, रौनक, आसिफ, वासिफ, फजील, निशाद, सिफत, सलामत, किफायत, नजमा, सितारा के खिलाफ बलवा, गाली गलौज कर अभद्रता, छेड़छाड़ और घर में घुसकर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.