आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की रात किसी ने घर से बुलाया था। शुक्रवार की सुबह सीवान में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही खोजी कुत्ता और फारेंसिक टीम भी पहुंची। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
जानकारी के मुताबिक निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्चा गाँव निवासी मुहम्मद आजम (19) पुत्र अनवर गुरुवार की रात दस बजे घर पर था। परिवार वालों के मुताबिक कोई उसका परिचित आया और साथ बुलाकर ले गया। युवक के जाने के बाद उसकी मां आने का इंतजार करती रही। दोनों को साथ भोजन करना था। मां बेटे का इंतजार करते हुए सो गयी, पर बेटा घर नहीं आया। सुबह उसकी सीवान में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, डॉग स्क्वायड और फोरेन्सिक टीम के साथ पहुंचकर मुआयना किया। कोई सुराग हाथ न लगने पर लाश पीएम को भेजवा दी गयी। आजम को कल हैदराबाद जाने का टिकट कटा था, जहां उसके पिता रहते हैं। वह अपने माँ बाप का इकलौटा बेटा था।