बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर ओपी राजभर का किया विरोध
मऊ । बीजेपी द्वारा अपने सहयोगी पार्टी सुभासपा के अरविन्द राजभर को घोसी लोकसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद इलाकाई जनता से लेकर पार्टी तक मे विरोध है।
मोदी को चोर, योगी को भिखारी कौन कहता है? के सवाल के साथ उत्तर देते भाजपाइयों के द्वारा घोसी लोकसभा सीट से अरविन्द को उम्मीदवार बनाये जाने पर बड़ा विरोध शुरु हो गया है। अधीलंश विरोध दबी जुबान से हो रहा है लेकिन विरोध तो विरोध है।
अरविन्द के विरोध मे सड़क पर उतरे भाजपाइयों का आरोप है कि बीजेपी मे उसको अल्लायंस मे स्थान दिया है जो मोदी को चोर और योगी को भिखमँगा कहता है।