कानपुर । महानगर में बेखौफ रईसजादों ने चलती कार में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विफल होने पर युवती को जाजमऊ चेक पोस्ट के पास फेंककर भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने जाजमऊ चैकी में मामले की शिकायत की। आरोप है कि चैकी प्रभारी ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को चैकी से भगा दिया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से लखनऊ निवासी 23 वर्षीय युवती कानपुर के नवाबगंज में किराए पर रह प्राइवेट नौकरी करती है। युवती के अनुसार कुछ माह पहले एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात चमनगंज निवासी युवक से हुई थी। धीरे-धीरे उन लोगों की दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़िता के अनुसार कुछ दिनों पहले उन्होंने युवक का किसी अन्य युवती से संबंध की बात पता चली।
इसके बाद से उसने युवक से बात करना बंद कर दिया था। शुक्रवार रात को युवक के एक दोस्त ने फोन किया और किसी काम के लिए मिलने की बात कही। पीड़िता के अनुसार युवक का दोस्त कार लेकर नवाबगंज आया और युवती से कार में बैठने के लिए कहा। जैसे ही वह कार बैठी तो उसमें उसका एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के अलावा एक अन्य युवक बैठ गया। युवती कार से उतरने लगी तो आरोपितो ने कार लॉक कर दी।
फिर तेज आवाज में गाने बजाने लगे और कार चलाने लगे। इसके बाद चलती कार में आरोपितो ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। कार लेकर हाइवे पर जाजमऊ चेक पोस्ट के पास पहुंचे। वहां पर आरोपितो ने युवती को कार से फेंक दिया और भाग निकले। इसके बाद सड़क किनारे युवती को पड़ा देख राहगीरो ने उसकी मदद की। फिर वह जाजमऊ चैकी शिकायत करने गयी।