Saturday, September 23, 2023

चार मासूमों की अर्थी एक साथ उठी तो बिलख पड़ा गांव


बारहबिरयारी के तीनों तरफ है माचागोरा का पानी
छिंदवाड़ा। माचागोरा बांध में डूबने से मृत चार मासूमों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरा गांव बिलख पड़ा। घर-आंगन में खेलते-खिलखिलाते बच्चे अचानक यूं चले जाएंगे किसी को इस पर भरोसा नहीं हो रहा था। मासूम बच्चों के माता-पिता और परिजनों के रो-रोकर हाल बुरे थे। जिले के चौरई तहसील के माचागोरा बांध किनारे बसा गांव बारहबिरयारी के तीनों ओर माचागोरा बांध का पानी है।

यह गांव बांध में डूब चुका है। गांव के ग्रामीणों को बांध के समीप ही विस्थापित कर दिया गया है। इस गांव का भूगोल ऐसा है कि यह तीनों तरफ माचागोरा बांध के पानी से घिरा है। बारिश में यदि जलस्तर बढ़ जाए तो इस पूरे गांव के डूबने का भी खतरा है। गुरुवार को जब बच्चों की अर्थी उठी और गांव में नेता और अधिकारी भी पहुंचे तो ग्रामीणों का यही कहना था कि हमें इस दलदल से निकाला जाए और कहीं बसाया जाए जहां वे सुरक्षित ढंग से रह सके। बारहबिरयारी गांव में 60 से 70 परिवार रह रहे है।

Ads code goes here

उनके पास आजीविका के लिए कृषि और पशुपालन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बुधवार को यहां गांव किनारे डेम में डूबने से तीन मासूम बालिका और एक बालक की अकाल मौत हो गई। जिसमें बसंत उइके की दो बेटियां 9 साल की प्राची, 11 साल की प्रिया और संजय मसराम की 7 वर्षीय पुत्री सृष्टि के साथ ही घनश्याम तेकाम का एकमात्र पुत्र शेखर शामिल है। चौरई पुलिस ने घटना के बाद शव पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया था जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को गांव में ही कराया गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने पहुंचकर कराई सीएम शिवराज से बात
घटना की खबर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी और चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे बारहबिरयारी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया और परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री के सामने भी यही बात रखी कि बारहबिरयारी में रहने वाले परिवारों का यहां कहीं और व्यवस्थापन किया जाए। वर्तमान में यहां तीनों ओर डेम का पानी है।

सांत्वना देने पहुंचे सांसद नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ भी बारहबिरयारी गांव पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही। उन्होंने ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि वे प्रशासन से मांग करेंगे कि बांध के ऐसे संवेदनशील क्षेत्र पर तत्काल बाउंड्रीवाल का निर्माण करवायें। साथ ही बांध क्षेत्र आने वाले बिना जगत के कुंओं को तत्काल पुरवाने की व्यवस्था करें ताकि भविष्य में फिर इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके। मृतक बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुये सांसद नकुलनाथ स्वयं भी व्यथित हो उठे। उन्होंने बच्चों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी व पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी सहित अन्य कांग्रेस नेता व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें