चुनावी राज्यों में सीएम बदलने के साथ ही सांगठनिक स्तर पर भी फेरबदल कर रही है भाजपा

0
38


नई दिल्ली । चुनावी राज्यों में मुख्यमंत्रियों को बदलने के साथ ही भाजपा सांगठनिक स्तर पर भी बड़े फेरबदल कर रही है। एक माह पहले ही बिहार भाजपा में संयुक्त सचिव रत्नाकर को पार्टी ने गुजरात इकाई का महासचिव बनाया है। रत्नाकर ने भीखू भाई दलसानिया की जगह ली है, जो इस पद पर सबसे लंबे समय से काम कर रहे थे।


दलसानिया साल 2005 से 2021 तक महासचिव (संगठन) रहे और इस दौरान उनका भाजपा के अनेक नेताओं से अच्छा संपर्क रहा। अब दलसानिया को बिहार भेज दिया गया है। भाजपा के इस बड़े फेरबदल के क्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा भी काफी अहम माना जा रहा है। बेबी रानी एक दलित नेता हैं, जो आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं। माना जा रहा है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा संगठन में बीते साल नवंबर माह में भी कई बड़े फेरबदल किए गए थे। चुनाव के अच्छे अनुभव वाले जांचे परखे नेताओं को अहम राज्यों की कमान सौंपी गई थी। इस क्रम में राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था, इसके साथ ही भूपेंद्र यादव को गुजरात और अरुण सिंह को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रभारी पदों पर कुछ बिल्कुल नए चेहरों को भी भाजपा संगठन में स्थान दिया गया है।

Ads code goes here


इनमें गोवा के सीटी रवि, उत्तराखंड और पंजाब के दुष्यंत गौतम, त्रिपुरा के विनोद सोनकर, हिमाचल प्रदेश के अविनाश राय खन्ना और मणिपुर के संबित पात्रा भी शामिल हैं। भूपेंद्र यादव और सुधीर गुप्ता को जहां गुजरात का सह-प्रभारी बनाया गया है तो वहीं गुप्ता को उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र में इलेक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी भी दी गई है।


उत्तर प्रदेश में राधा मोहन सिंह के अंतर्गत सत्य कुमार, सुनील ओझा और संजीव चौरसिया को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें पीएम मोदी का करीबी तो माना ही जाता है, साथ में चुनावी प्रबंधन में महारत के लिए भी जाना जाता है। सत्य कुमार को तो हर उस चुनावी राज्य में नियुक्त किया जाता है जहां जंग मुश्किल मानी जाती है। इस साल जनवरी में पीएमओ में पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा को यूपी बीजेपी इकाई में बिना शोर-शराबे के शामिल किया गया था। शर्मा अब विधान परिषद के सदस्य हैं और फिलहाल राज्यभर में घूमकर वह पार्टी के लिए फीडबैक लाने का काम कर रहे हैं?उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष को भी इसी साल मार्च में बदला गया था। मदन कौशिक की जगह बंसी धर भगत को कमान सौंपी गई थी। वहीं, जून में पार्टी ने शारदा देवी को मणिपुर का नया अध्यक्ष बनाया था क्योंकि पूर्व अध्यक्ष एस टीकेंद्र की कोरोना से मई में मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here