चुनाव आयोग का ऐलान राज्यसभा की छह सीटों पर 4 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

0
123


नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को दी। पांच राज्यों की खाली हुई 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। इनका कार्यकाल 2026 तक था। इसके अलावा, तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिनका कार्यकाल 2022 तक था। पश्चिम बंगाल में 6 मई 2021 को मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है। मानस भुनिया अब ममता सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा, असम में भी बिसजित डमरे के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन की वजह से एक सीट पर उपचुनाव होना है।

Ads code goes here

वहीं, मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की आखिरीर तारीख है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। 4 अक्टूबर को जहां वोटिंग होगी, वहीं उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here