Breaking News

चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल पैसे वापस करने को राजी

दो करोड़ 75 लाख पांच किस्तों में करेंगी वापस

रांची,। चेक बाउंस मामले में बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को चेक बाउंस से जुड़े केस में बकाया राशि देने के लिए तैयार हो गई। उन्होंने आपसी समझौते के आधार पर पांच किस्तों में दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपये शिकायतकर्ता अजय सिंह को देने की पेशकश की है। यह जानकारी अभिनेत्री अमीषा के अधिवक्ता जय प्रकाश ने अदालत को दी।

इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अभिनेत्री के अधिवक्ता ने अदालत से 13 मार्च को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित करने की मांग की लेकिन शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के अधिवक्ता विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव ने बार-बार समय मांगे जाने का विरोध किया। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि सात मार्च को निर्धारित की है।

क्या है मामला

फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने रुपये लिये थे लेकिन फिल्म नहीं बनी। अजय कुमार सिंह द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिये थे लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गये। इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में दर्ज कराया था। कोर्ट ने मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ सात अप्रैल को, 2023 को वारंट जारी किया था। इसके बाद अमीषा ने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ली थी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.