मुम्बई। पंचकुला में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोगो को लांच किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक समारोह में यह लोगो लांच किया। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में इन खेलों की भव्य शुरुआत हुई।
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि हरियाणा खेलों में शीर्ष पर रहा है। हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा। हमें ऐसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं खट्टर ने कहा कि खेल विभाग के माध्यम से हमने नीति बनाई है जिसमें जो खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे उनको हम सरकारी नौकरी देंगे।