छत्तीसगढ़ में पिकअप वैन व ट्रक की भिड़ंत में 11 की मौत, 10 से अधिक घायल,

0
20

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

तीन गंभीर घायल उपचार के लिए रायपुर रेफर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले के बलौदा बाजार में भयंकर सड़क हादसा हो गया। बीते गुरुवार की रात पिकअप वाहन एवं ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए। भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने यह मीडिया को यह जानकारी दी। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Ads code goes here

सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, जबकि चार शव बलौदा बाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शवों को निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार साहू परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी खमरिया के डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में अक्सर मालवाहक वाहनों में सवारी ढोया जाता है। यही हादसे की बड़ी वजह बनते हैं। इससे पहले भी प्रदेश में कई भीषण हादसे हुए हैं, मगर हालिया दिनों में यह अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना है।

मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए: सीएम भूपेश बघेल
इस भीषण हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here