Breaking News

छह नए अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त

जयपुर, । राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के लिए सन्दीप तनेजा, विज्ञान शाह एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के लिए राजेश पंवार, महावीर विश्नोई और मनीष को तथा उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए शिवमंगल शर्मा को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त अर्चित बोहरा, राकेश कुमार बैरवा, शिवम चौहान एवं ललित पारीक को भी राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर व जोधपुर के लिए अतिरिक्त/डिप्टी/असिस्टेंट गोवर्मेन्ट काउंसिल नियुक्त किया गया।

इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए निधि जसवाल को एडवोकेट ऑन रिकार्ड तथा सौरभ राजपाल, दिव्यांक पंवार, क्षि्तिज मित्तल, अनिशा रस्तोगी को पेनल लॉयर के रूप में नियुक्त किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.