मऊ (खरी दुनिया)। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिग्विजय सिंह देव के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा को समाप्त करना ! ,दलित,पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह आदि को लेकर समाजवादी छात्र सभा मऊ की तरफ से एड. दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छात्रों के हितों का हनन करने का काम कर रही है अगर सरकार का रवैया छात्रों के प्रति ठीक नहीं हुआ अगर उपरोक्त हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो पूरे प्रदेश में छात्रों के हितों के समाजवादी छात्र सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
समाजवादी छात्र सभा सदैव छात्रों के हक हकूक की लड़ाई लड़ने का काम करती है।श्री पाण्डेय ने कहा कि छात्र हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़को पर और छात्र नवजवान इस छात्र विरोधी सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खुशहाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह,कृष्णा यादव,मुलायम यादव,सूर्यमणि भारती, आजम अंसारी,रजनीश चौहान,यशवंत,विपुल शर्मा,मो.फैयाज,नवनीत सिंह,राजीव चौहान,भीम,अमित,इन्द्रमणि चौहान,सचिन चौरसिया,अश्वनी यादव गोलू,रवि राजभर,संदीप चौहान,संदीप,राहुल,बबलु,सुशील,सोम प्रकाश,राजन कुमार,रमेश कुमार,कन्हैया कुमार,कृष्णा पाण्डेय,मोती राजभर,गुड्डू,रितेश राय,वीर बहादुर यादव,प्रमोद यादव,विजय,दीपु यादव,मो.कलीम,अंतलेश,मो.सादिक,अनस,शाहिद,अनवर,मो.आसिफ,समीर,ज़ैद,रामदुलारे साहनी,अंचल,सोनू,अजय,अमित,अनमोल,नवीन,गोविन्द कुमार,राजेश कुमार,मो.आसिफ,सादिक आदि समाजवादी साथी उपस्तिथ रहे।
