Thursday, June 8, 2023

जब मैं मरूं तो ऐसे लोगों को आने मत देना जो ‎सिर्फ तस्वीरें क्लिक करने आए हो: माही

  • सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई स्टार्स कैमरे के सामने पोज भी देते नजर आए
    मुंबई । बिग बॉस 13 के ‎विजेजा रहे कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह गए। ऐसे में कई स्टार्स उनकी मां और परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई स्टार्स मास्क उतारकर कैमरे के सामने पोज भी देते नजर आए। ऐसे में अब सिद्धार्थ की दोस्त और अ‎भिनेत्री माही विज ने उन लोगों पर निशाना साधा है। माही ने सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम विदाईं घड़ियाली आंसू बहाने वालों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि जो कल तक चक्कर खा रहे थे वो कुछ ही समय में रील्स बनाने लगे। माही ने इन लोगों पर निशाना साधते हुए एक साथ तीन पोस्ट किए। माही ने अपने पहले पोस्ट में लिखा-‘जब मैं मरूं तो ऐसे लोगों को आने मत देना जो सिर्फ तस्वीरें क्लिक करने आए हो! सिर्फ उनको बुलाना जो मुझे प्यार करते थे। उन्होंने आगे लिखा-तबाह हुए लोग घर वापस नहीं जाते और रील बनाते हैं और ना ही हंसते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं।
    अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा- लाइफ चलती है हम सब आगे बढ़ना सीखते हैं लेकिन जिन्हें कल तक चक्कर आ रहे थे वो आज रील्स बना बना रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को मैसिव हार्ट अटैक की वजह से हुआ। कपूर हॉस्पिटल में आने से पहले वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। उनका अंतिम संस्कार 3 सितंबर ओशिवारा शमशान घाट में ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के किया गया। इस दौरान टीवी के कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां मौजूद थे।

Ads code goes here
spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें