बाराबंकी । थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई पर हथगोले फेंका। जब हथगोला नहीं दगा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे देवा सीएचसी में भतब कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी प्रवेश कुमार रविवार की सुबह 7:30 बजे शौच के लिऐ गांव के बाहर जा रहे थे कि रास्ते में उसके भाई राजेंद्र जो कि उससे जमीनी रंजिश रखते है हथगोले से हमला कर दिया लेकिन जब हथगोले नहीं दागे तो पेट में छुरी घोंप दी चीख पुकार सुनकर गाव के लोग दौड़े तब तक हमलावर भाग खड़ा हुआ घायलावस्था में उसे सीएचसी देवा में भतब कराया गया है। जहांगीराबाद एसओ दर्शन यादव ने बताया कि घायल के पुत्र धर्म सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपी कों गिरप्तार किया जायेगा।