कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि खिलाड़ियों की भूमिका तय न होने और टीम चयन सही नहीं होने के कारण ही भारत को टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स कोच जयवर्धने ने कहा कि बल्लेबाजी हमेशा भारत की ताकत रही है पर जब उसमें कमी आती है तो गेंदबाजों पर दबाव काफी पड़ जाता है। जयवर्धने ने कहा कि भारतीय टीम में कौशल की कमी नहीं है पर इसके बाद भी किये क्या करना है यह तय नहीं है जिससे संशय के हालात बन जाते हैं। इस टूर्नामेंट में आने से पहले लय में होना और अपने को एकजुट करना भी जरूरी है क्योंकि टीम के तौर पर भारत ने काफी समय से टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्होंने कुछ अभ्यास मैच खेले थे, उसमें टीम ने शानदार खेल दिखाया था। वे शीर्ष क्रम में बदलाव करते रहे और जब वास्तविक टूर्नामेंट में आए तो यह टीम के लिए थोड़ा कठिन था। भारत हमेशा बल्ले से हावी होने वाली टीम है लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी उन्हें निराश करती है तो उनकी परेशानी बढ़ जाती है। उनके पास कुछ आक्रामक गेंदबाज हैं लेकिन यह उनकी बल्लेबाजी है कि जिससे वह दूसरी टीमों पर हावी होने के लिए निर्भर रहते हैं और जब ऐसा नहीं हो रहा है तो टीम दबाव में आ जाती है।