Sunday, March 26, 2023

जय भानुशाली बने बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट

सरप्राइज पैकेज के रूप में एक्टर ने ली शो में एंट्री
मुंबई (ईएमएस)। एक सरप्राइज पैकेज के रुप में एक्टर जय भानुशाली ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। बिग बॉस हाउस का शो के होस्ट सलमान खान ने खुद दौरा करवाया था। बताया जा रहा है कि भानुशाली इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं। मेकर्स ने जय भानुशाली को शो के प्रीमियर होने से एक दिन पहले अप्रोच किया था। जय तुरंत शो में आने के लिए तैयार भी हो गए। इसकी वजह मोटी फीस और फेम को माना जा रहा है।

Ads code goes here


‘बिग बॉस 14’ के पिछले सीजन को याद करें, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को आखिरी समय में रियलिटी शो के लिए फाइनल किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो में आने के लिए खूब मनाया है, तभी वह अपनी पत्नी माही विज और दो साल की बेटी तारा भानुशाली को छोड़ कर शो में एंट्री कर गए। जय ने सीधे ‘बिग बॉस 15’ के घर में एंट्री किया और होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते हुए, जय ने खुलासा किया कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि या तो उन्हें पहले दो हफ्तों में बेदखल कर दें या उन्हें आखिरी तक रहने दें। जय भानुशाली कई बड़े रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पत्नी माही विज के साथ ‘नच बलिए’ जीता हुआ है।
शो में आने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा कहा था कि वह वह शो में एक चीज कभी नहीं करेंगे। वह चीज फिजिकल फाइट है। उन्होंने कहा था कि वह किसी से फिजिकल फाइट नहीं करेंगे। लेकिन अगर कोई उन्हें इसके लिए उकसाता है, तो वह उस शख्स को मारेंगे और शो से बाहर चले जाएंगे। इस बार का सीजन 105 दिनों तक चलेगा।सूत्रों का कहना है कि जय भानुशाली जाहिर तौर पर सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। जय आखिरी मिनट में एक सरप्राइज पैकेज के रूप में आए और उनकी एंट्री ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है। शो में हर साल कुछ कंटेस्टेंट आखिरी वक्त पर एंट्री करते हैं।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें