आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार अमेरिका की एक व बंगाल की दो तस्वीर चुराकर विकास का झूठा दावा कर रही है। यह सरकार जिस तरह से साढ़े चार साल बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है। जाति के आधार पर मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा। इसके लिए जातिगत मतगणना जरूरी है। जनता भाजपा को समझ चुकी है, आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने जा रही है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को यहां अतरौलिया में पूर्व मंत्री बलराम यादव की पुत्र वधू की तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने आए थे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार साढ़े चार वर्ष के विकास का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा की साढ़े चार साल की सरकार नीचे से नंबर वन है। उन्होंने कहा कि पूर्वाचंल एक्सप्रेस को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बेहतर बनाना था, पर आज उद्घाटन के पहले ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आगरा एक्सप्रेस 23 महीने में बनकर तैयार हुआ था। साढ़े चार साल में पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण हुआ पर कोई सुविधा नहीं है। न तो शौचालय है और न ही बिजली की व्यवस्था।