जिलों में तीन साल से तैनात पुलिस कर्मी हटेंगे

0
38


लखनऊ । सूबे में एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से अंगद की पांव की तरह जमे एएसपी, डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और सब-इंसपेक्टर का अब दूसरे जिलों में तबादला किया जायेगा। इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए दो स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें एक एएसपी व डीएसपी और दूसरी इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर का ब्यौरा तैयार करेगी। जिसके आधार पर उनका तबादला किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग कमेटी को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी होगी।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि डीजी अभिसूचना की अध्यक्षता में एडीजी कानून व्यवस्था और सचिव गृह एएसपी व डिप्टी एसपी का ब्यौरा तैयार करेंगे। वहीं निरीक्षक और उप निरीक्षक का एडीजी ला एंड आर्डर अध्यक्षता में एडीजी स्थापना और सचिव गृह अपना राय देंगे। जिसके आधार पर तीन साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों का तलाबदला किया जाएगा।

Ads code goes here

दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने भी इसके चलते तीन साल से एक ही जनपद, कार्यालय में जमे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर सूची तलब कर ली है। इसके लिए सभी जिलों की पुलिस इकाई के मुखिया को पत्र लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here