Saturday, September 23, 2023

जीआरपी भोपाल ने ट्रेनों में लूट/चोरी करने वाली चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

-आरोपियों से कुल 6 प्रकरणों में मोबाईल व सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 2,40,000/रू का माल बरामद।
-रात्रि में रनिंग ट्रेनों में, आउटरों पर यात्रियों को निशाना बनाते थे।
-एक आरोपी से, थाना क्षैत्र में पूर्व में घटित किये गये अपराधों में जप्त किये गये 10 मोबाईल।
-थाना क्षेत्र में पूर्व में भी की जा चुकी है चोरी की घटनाऐं।
भोपाल। रेल इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत चलित ट्रेनों, स्टेशनों के आउटरों पर यात्रियों के साथ हो रही लूट चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं श्रीमती प्रतिमा मैथ्यू, अति0पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एन0के0 रजक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् थाना जीआरपी भोपाल को एक चार सदस्यीय गैंग को पकडने में सफलता मिली है जो कि रात्रि के समय एक्सप्रेस ट्रेनों में स्टेशन के आउटरों पर गेट पर खडे यात्रियों से उनके हाथ से सामान खींचकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाते थे।
घटना दिनांक 30.09.21 को फरियादिया श्रीमति रिंकी कुशवाहा निवासी भोपाल ट्रेन 04624 पातालकोट एक्स से यात्रा कर रही थी कि भोपाल स्टेशन आने के पूर्व उतरने की तैयारी में गेट पर आकर खडी हो गई तभी चार अज्ञात बदमाश जो मुंह पर मास्क लगाये हुये थे, धीमी गति से चलती ट्रेन में चढ गये और उसके हाथ से उसका लेडीज पर्स छींनकर भाग गये। जिसमें चांदी की पायल, एक सोने की हाय, नगदी 3000/रू, एक वीवो मोबाईल रखा हुआ था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जीआरपी भोपाल में अप0क्र0 509/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये एक संयुक्त टीम तैयार की गई जिसके द्वारा थाना हाजा के पूर्व रिकार्डधारी बदमाशों की तलाश कर धरपकड कर पूछताछ की गई जिस कार्यवाही के दौरान थाना हाजा में पूर्व में गिरफतार 01 बाल अपचारी द्वारा उपरोक्त घटना अपने अन्य तीन साथियों अजय किरार एवं 02 बाल अपचारियों के साथ कारित करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर उक्त तीनों आरोपी भी तलाश करते पकडे गये। तथा आरोपियों से फरियादी रिंकी कुशवाहा का लूटा गया समस्त मशरूका भी बरामद किया गया। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ करते एवं थाना के अन्य अपराधों से मिलान करते 05 अपराधों का मिलान होने पर उनमें चोरी गया सामान एवं अन्य मोबाईल भी बरामद किये गये। आरोपियों की निशानदेही पर उक्त प्रकरणों में 10 मोबाइल सहित करीब 2,40,000/रू का माल बरामद किया गया है।
गिरफतार आरोपियों में अजय किरार पिता कमल किरार उम्र-18 वर्ष नि-प्रेमनगर महाकाल चौराहा, माता मंदिर के पास, थाना छोला भोपाल एवं अन्य 03 बाल अपराधी हैं।

Ads code goes here
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें