दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की पिच पर आज भारत अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा। पिछले मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथो 10 विकेट से बड़ी हार मिली थी। जिसका असर उसके रन रेट पर भी पड़ा था और जिस वजह से भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड से आज होने वाला मैच आर या पार की लड़ाई बन गया है। न्यूजीलैंड को भी अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। टी-20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 बार भिड़तं हुई है। जिसमें 16 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जहां 8 मुकाबले जीते हैं वहीं भारत 6 मैच जीत सका है. जबकि 2 मुकाबले दोनों के बीच टाई हुए हैं।
Ads code goes here