Monday, March 27, 2023

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम पर रहेगा ज्यादा दबाव : आजम


लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनकी टीम आगागी टी20 विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ जीत से शुरुआत करना चाहती है। टी20 विश्व कप में भारत और पाक का मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा। अब तक के आंकड़ों को देखा जाये तो विश्व कप में कभी भी पाक नहीं जीती है पर आजम को उम्मीद है कि वह इस साल उनकी टीम उलटफेर करेगी। भारत और पाक दोनों ने ही एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है। भारतीय टीम साल 2007 के बाद से इसे कभी नहीं जीत पायी है। टूर्नामेंट के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाएंगे। कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में उतर रही हैं।
पाक कप्तान के अनुसार उनकी टीम पहले मुकाबले में जब भारत से खेलेगी तो ज्यादा दबाव भारतीय टीम पर ही होगा। बाबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा दबाव में होगी। ऐसे में हम अपना अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे।’
दोनो ही टीमों ने एकदिवसीय विश्व कप 2019 के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। आजम ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के मैदान में खेलना उनके लिए घर पर खेलने जैसा ही होगा क्यों तटस्थ स्थल होने के कारण उन्हें अपने कई मैच यहां पर खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे घरेलू मैदान की तरह ही है, जब हम संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर खेलते हैं, तो हमें फायदा मिलता है और इसके साथ ही अपना सौ फीसदी देना चाहेंगे।’ बाबर ने यह भी कहा कि तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने का उन पर कोई दबाव नहीं है।

Ads code goes here
spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें