बाराबंकी। गुरुवार की सुबह जिले के देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के पास ट्रक और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गये। अबतक 9 लोगों की मौत की सूचना है। जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। भीषण सड़क हादसे पर जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है और अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, सभी मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।