लखनऊ । लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ढाबा से खाना लेकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने शवों को हटाकर जाम को खुलवाया।
हादसा पीएसी के ट्रक से होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अज्ञात ट्रक से टक्कर लगने की बात कह रही है। पुलिस ने बताया कि कंचनपुर मटियारी गांव निवासी नवनीत कुमार रावत (24) और उनके सात साल के बेटे अभय उर्फ टोलू की रविवार रात मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। वह रविवार रात करीब 11 बजे कस्बा इलाके के आदर्श ढाबे से खाना लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पॉलिटेक्निक से बाराबंकी की ओर जा रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर घिसटती चली गई। इससे दोनों नवनीत और टोलू गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना पीएसी के ट्रक से होनी की बात बताई है। जबकि पुलिस अज्ञात वहान से दुर्घटना होने की बात कह रही है। जबकि घटना स्थल पर एक पीएसी की गाड़ी को भीड़ ने रोका भी था। जिसे पुलिस ने छोड़ दिया।