देवरिया । जिले में मईल थाना क्षेत्र के भटनी-वाराणसी रेलखंड पर ट्रेन के सामने आकर एक किशोर ने अपनी जान दे दी। किशोर घर से कोचिंग के लिए निकला था। खेत में काम करने गए ग्रामीणों ने जब किशोर का शव रेल ट्रैक पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चैकियां मोड़ निवासी रोहित कुमार (15) पुत्र रंजन मद्देशिया घर से सुबह के समय कोचिंग के लिए निकला था। रोहित कोचिंग न जाकर रेलवे ट्रैक पकड़कर चलने लगा। देवरिया जिले के मईल क्षेत्र के धर्मेर गांव के पास भटनी-वाराणसी रेलखंड पर ट्रेन के सामने आकर उसने अपनी जान दे दी।
खेत में काम करने गए ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब किशोर के पास से मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने आईडी कार्ड पर मौजूद मोबाइल नंबर से घरवालों को सूचना दी। मईल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।