मऊ। मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मऊ में दो दिवसीय चलने वाले वाराणसी जोन के अन्तरजनपदीय जोनल पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वाराणसी जोन के जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज खेले गये मैचों में गाजीपुर बनाम जौनपुर में जौनपुर, मिर्जापुर बनाम भदोही में भदोही, आजमगढ बनाम बलिया में बलिया, जौनपुर बनाम चन्दौली में चन्दौली विजेता हुये। जिसका सेमीफानइल व फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।