प्रतापगढ़ । जिले में सई नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त थे, जिसमें से एक नहाते समय डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दोनों नदी में गए थे। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
गोताखोरों ने दोनों लड़कों के शवों को पानी से बाहर निकाला। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार थाना कंधई क्षेत्र के चलाकपुर कुर्मियान गांव में शनिवार को सई नदी में तीन दोस्त नहाने गए थे। इनमें से एक गहरे पानी की ओर चला गया, उसे डूबता देख गुफरान और सलीम बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और वे 30 फीट गहरे पानी में चले गए।
आस-पास के लोगों ने हादसा देखकर शोर मचाया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।