ड्रम में मिला कानपुर से लापता बैंककर्मी का शव

0
59


उन्नाव । पड़ोसी जिले कानपुर से बीते चार दिन से लापता एक बैंक कर्मी का शव जनपद की शारदा नहर के पास झाड़ियों में प्लास्टिक के ड्रम में ठूंसा मिला। ड्रम खोलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी दंग रह गई। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कानपुर व उन्नाव पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के चार दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतक की मां ने बताया कि बेटा दवा लेने के लिए निकला था, फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था।

Ads code goes here


प्राप्त विवरण के मुताबिक उन्नाव के सराय कटियान के करीब पुरवा गांव में झाड़ियों के बीच शनिवार को एक ड्रम फंसा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर दही चैकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ड्रम के खुलते ही बदबू से पुलिस के भी होश उड़ गए। शव को उन्नाव पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया गया। यहां जांच-पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त चार दिनों से लापता एडीएफसी बैंककर्मी विशाल अग्रवाल के रूप में हुई। कानपुर निवासी विष्णु अग्रवाल का बेटा विशाल (26) एचडीएफसी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत था। विशाल की मां ने बताया कि बीती सात सितंबर की सुबह बैंक जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकला था। तबीयत खराब होने के चलते उसने शाम को फोन पर बताया कि वह मालरोड के डॉ. राजीव कक्क्ड को दिखाकर घर लौटेगा।


कानपुर पुलिस के मुताबिक मृतक विशाल की लास्ट लोकेशन माल रोड पर सात सितंबर को रात 8ः30 बजे की मिली है। कॉल डिटेल के आधार पर उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उसकी एक गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है। हत्याकांड को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। इसी के चलते हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम का इस्तेमाल किया गया। शव रखने के बाद बकायदा ड्रम को सील कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here