सुल्तानपुर । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करौंदी ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ढाबा संचालक को गोली मार दी और एक लाख लूटकर फरार हो गए। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल गई, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि घायल युवक अमित गुप्ता सुल्तानपुर बस अड्डे के पास अन्नपूर्णा नाम से ढाबा चलाता है। अमित ढाबा बंद कर साफ-सफाई करने के बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे घर जा रहा था। इसी समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक, अमित गुप्ता अपने ढाबे का सारा काम निपटाने के बाद आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह करौंदी के ओवरब्रिज के पास पंहुचे थे कि पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने अमित को रोका और सीने में गोली मारकर उसका रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
गोलीकांड की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल के मुताबिक, उसे गोली मारने के बाद हमलावर उससे रुपए से भरा बैग छीन लिए, जिसमें एक लाख रुपया आधार कार्ड और एटीएम आदि था। वारदात की सूचना पर एसपी डॉ. विपिन मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं वारदात के बाद पुलिस हमलवारों की तलाश में जुट गई है। इस बाबत एसपी विपिन मिश्रा ने बताया, ढाबा संचालक को गोली मारकर 15 हजार रुपए छीनने की घटना सामने आई है। हमलवारों की तलाश की जा रही है।