Friday, March 24, 2023

तालिबान ने उजबेकिस्तान पर 46 विमान और उनके पायलट लौटाने का बढ़ाया दबाव


काबुल । अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद अब तालिबान खुद को मजबूत करने की कोशिशों में लग गया है। इसी कड़ी में उसने अपने पड़ोसी देश उजबेकिस्तान को एक संदेश भिजवाया है, जिससे उसकी टेंशन बढ़ गई है। तालिबान ने उज्बेकिस्तान से अफगान के 46 एयरक्राफ्ट और पायलट लौटाने की मांग की है।


तालिबान द्वारा इस तरह दबाव बनाने से अफगान पायलट डर गए हैं। बता दें कि ये अफगान सेना के वे पायलट हैं जो अफगानिस्तान पर तालिबान के पूरी तरह कब्जे के बाद फाइटर प्लेन लेकर उज्बेकिस्तान चले गए थे। अब इन फाइटर पायलट्स को उज्बेकिस्तान के कैंप से यूएई शिफ्ट किया जा रहा है। इन अफगान पायलट्स को यूएस आर्मी ने ही ट्रेन किया था और एक डील के हिसाब से ही इनको शिफ्ट किया जा रहा है।

Ads code goes here


अफगान सेना के पायलट तो यूएई जा रहे हैं, लेकिन फाइटर विमानों का क्या होगा यह फिलहाल साफ नहीं है। ये पायलट अपने साथ 46 एयरक्राफ्ट लेकर आए थे, जिसमें ए-29 लाइट अटैक प्लेन और यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर भी शामिल थे। खबर के मुताबिक, अब यूएस के कुछ अधिकारियों ने बताया कि तालिबान ने उज्बेकिस्तान पर विमान और पायलट लौटाने का प्रेशर बनाया है।


15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। अब तालिबान ने अफगान में सरकार भी बना ली है। मुल्ला अखुंद को तालिबान ने प्रधानमंत्री बनाया है। तालिबान की इस सरकार को कुछ मुल्क मान्यता देने की बात कह चुके हैं। इसमें पाकिस्तान, चीन, कतर आदि शामिल हैं। वहीं अमेरिका और भारत अभी वेट एंड वॉच की रणनीति अपना रहे हैं।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें