Monday, March 27, 2023

तेज गरमी और उमस से परेशान हुए वार्नर

मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने कहा है कि मुम्बई में तेज गरमी और उमस में खेलना आसान नहीं है। वार्नर ने कहा कि अब मेरी उम्र बढ़ रही है , इसलिए भी इन हालातों में खेलना कठिन होता है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सत्र में अभी तक कुल आठ मैच खेले हैं। इसमें चार अर्धशतकों की सहायता से कुल 356 रन बनाये हैं।

इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में वॉर्नर की अहम भूमिका भी रही थी। वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स में थे पर टीम ने खराब प्रदर्षन के कारण उन्हें हटा दिया था। अब वॉर्नर ने अपनी उसी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेलकर उसे हार पर मजबूर किया है।

Ads code goes here

वॉर्नर ने कहा, ‘ वास्तव में यह विकेट अच्छा था। मैं इस मैदान पर बड़ी पारी खेलने में सफल रहा हूं. मुझे पता था कि यदि मैं अपना स्ट्रोक्स खेलूंगा, तो यहां अच्छी पारी खेल सकता हूं। वहीं रोवमैन पॉवेल का दूसरे छोर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए पर हैदराबाद की टीम इसके जवाब में 8 विकेट पर 186 रन ही बना पायी।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें