थम नहीं रहा डेंगू और वायरल का प्रकोप, फिरोजाबाद में पांच और की मौत

0
43
डेंगू
डेंगू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद अब डेंगू और वायरल बुखार से दो-दो हाथ करने में जुटा है लेकिन इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर, अमेठी, लखनऊ व गोरखपुर सहित तमाम जिलों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बीते दिनों तेजी से बढ़ी है। फिरोजाबाद में शुक्रवार को 170 मरीजों की डेंगू टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां ज्यादातर हॉस्पिटल में वार्ड फुल हो गए हैं। फिरोजाबाद में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर प्रदेशभर में 263 मरीजो की डेंगू टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अकेले फिरोजाबाद में 170 लोग इसकी जद में आए। यहां पांच मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक उप्र में डेंगू का नया स्ट्रेन-डी-टू पाया गया है। आईसीएमआर ने फिरोजाबाद जिले में अधिकांश मौतों का कारण डेंगू के डी-टू स्ट्रेन को बताया है। यह घातक स्ट्रेन जानलेवा है। यह प्लेटलेट काउंट को भी तेजी से प्रभावित करता है। इस स्ट्रेन के ज्यादातर मरीज मथुरा और आगरा में पाए गए हैं।

Ads code goes here

परिषद के इस शोध के बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गये हैं। बीती एक जनवरी से अब तक करीब डेंगू के 1900 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रभावित जिलों में लखनऊ की एक्सपर्ट टीम दौरा कर चुकी है। साथ ही सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पतालों में इलाज की मुफ्त व्यवस्था की गई है। बुखार के मरीजों का घर-घर सर्वे किया जा रहा है। उधर, शुक्रवार को गाजियाबाद में बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here