थानों पर करें जनता की सुनवाई वर्ना होगी सख्त कार्रवाई-योगी

0
141


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों में आने वाली जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। लेकिन टालमटोल एवं जानबूझ कर विलम्ब करने वालों पर कार्रवाई करें। इसकी नियमित समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायकर्ता को उसकी शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट कराने की कोशिश होनी चाहिए न कि उसे टालने की।


मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में 150 एवं यात्री निवासी में 250 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के प्रधान कार्यालय के समीप लालकक्ष में बैठक कर 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। सुनवाई का यह सिलसिला सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ तो तकरीबन 8.30 बजे तक जारी रहा।

Ads code goes here

हिन्दू सेवाश्रम में सुनवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस थानों से संबंधित शिकायतें मिली। फरियादियों ने आरोप लगाया कि थाने में बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसके अलावा काफी सख्या में मामले राजस्व से जुड़े आए।

मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी से कहा कि तहसील दिवस एवं थाना दिवस को अत्यंत गंभीर से लिया जाए। इसके अलावा थानों एवं तहसीलों में आने वाली शिकायतों को निस्तारण भी त्वरित, गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। यानी शिकायतकर्ता को उसके मामले में की गई कार्रवाई से संतुष्ट किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here