नई दिल्ली। 9 से 17 अक्टूबर के बीच डेनमार्क में थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने टीम घोषित कर दी है। महासंघ ने थॉमस और उबेर कप के लिए दस-दस जबकि सुदीरमन कप के लिए 12 सदस्यों की टीम घोषित की है। अनुभवी साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत महिला और पुरुष टीमों की कमान संभालेंगे। 9 से 17 अक्टूबर के बीच डेनमार्क में थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर साइना बेहद उत्साहित है। साइना ने कहा कि वह उबेर कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस पोस्ट को देखने के बाद प्रशंसकों में भी खुशी है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने इसके स्थागित कर दिया था पर इस वर्ष यह टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है।
उबेर कप की टीम में साइना के अलावा, मालविका बंसोड़, अदिति भट्ट, तनसीम मीर, तनीषा क्रैस्टो, रुतापर्णा पांडा, अश्विनी, पोनप्पा, एन सिक्की रेड्डी, गायत्री और टी जॉली भी शामिल हैं। वहीं थॉमस कप की टीम में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, किरन जॉर्ज, समीर वर्मा, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, कृष्णा प्रसाद और विष्णु वर्धन शामिल हैं। इसके साथ ही सुदीरमन कप की पुरुष टीम में श्रीकांत, प्रणीत, सात्विक, चिराग, ध्रुव और अर्जुन, तथा महिला टीम में मालविका, अदिति, तनीषा, रुतुपर्णा, अश्विनी और सिक्की शामिल हैं।
थॉमस और उबेर कप के लिए साइना और प्रणीत संभालेंगे कमान
Ads code goes here