सिद्धार्थनगर,। पड़ोसी देश नेपाल से 10 किलो मादक पदार्थ लेकर आ रही दो नेपाली महिलाओं को सीमा के निकट चेक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद किया है। बरामद चरस एवम आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाने में वाद पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में नेपाल सीमा के निकट संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रही दो महिलाओं की स्थिति संदिग्ध देख उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुआ।
अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना ढेबरुआ पर एनडीपीएस एक्ट का वाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा,निवासी ग्राम थवाड़ वार्डनं. 9, जिला रोल्पा (नेपाल) तथा राजकुमार पूनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासी ग्राम उवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।