दोहरीघाट, मऊ। बीते चौबीस घण्टे में घाघरा के जलस्तर में दस सेमि की कमी आने से लोगो ने राहत को सांस ली है लेकिन खतरा अभी बना हुआ है नदी अभी भी खतरा निशान से 35 सेमी ऊपर बह रही है। नदी के घटने के बाद कटान तेज होने का खतरा बना हुआ है वही भारत माता मंदिर दुर्गा मंदिर खाकी बाबा की कुटी को सुरक्षा में लगे बोल्डर खिसकने से नगर वासियो में हड़कंप मचा हुआ है। मुक्तिधाम से लेकर दुर्गा मंदिर, खाकी बाबा की कुटी तक नदी बैकरोलिंग कर रही है जिससे कभी भी इन धरोहरो पर खतरा बना हुआ है। नगर को ऐतिहासिक धरोहरों के साथ नदी के तटवर्ती इलाको में किसानों की फसले अभी भी पानी मे डूबी हुई है। जिससे किसानों की फसले खराब हो रही है। सोमवार को नदी का जलस्तर 70.35 मीटर रहा जब कि मंगलवार को 70.25 मीटर तक रहा इस तरह नदी बीते चौबीस घण्टे में दस सेमी की कमी दर्ज की गई। हालांकि की नदी अभी भी खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 35 सेमी ऊपर बह रही है।