Saturday, September 23, 2023

दिल्ली,यूपी, गुजरात में खुले स्कूल, बंगाल, झारखंड और हिमाचल में जल्द हो सकता हैं फैसला


नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुए स्कूल-कॉलेजों का खुलना जारी है।इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को सूबे के स्कूलों को खोलने को लेकर निर्णय ले सकते हैं।इसके पहले कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर विद्यार्थियों के लिए स्कूल 5 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था।लेकिन अब नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोबारा स्कूल खोलने का मन सरकार बना रही है।
इधर उत्तरप्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में अब छह दिन पढ़ाई कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अभी शनिवार को छुट्टी रहती है। सूबे की योगी सरकार ने इसबारे में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सोमवार से शनिवार तक स्कूल खोलने को कहा गया है।वहीं पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना के मद्देनजर लंबे समय तक बंद रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कक्षा 9-12 के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुले और बच्चे स्कूल जाने लगे हैं।
तमिलनाडु की सरकार ने सितंबर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को फिर से खोले जाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी जिसके बाद से बच्चे स्कूल जा रहे हैं।50 फीसदी क्षमता और उपयुक्त एसओपी का पालन करते हुए नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को फिर से खोल दिए है। स्कूलों को हफ्ते में छह दिन खोले गये हैं।हर कक्षा को सेक्शन एवं बैच में बांटा गया है,जिसमें प्रति कक्षा 20 से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। गुजरात सरकार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि छठी कक्षा से आठवीं तक के स्कूल दो सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोला जाएगा। हालांकि राज्य के स्कूलों को अपने परिसर से कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी जारी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा कि अगर राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और खराब नहीं होती है,तब पूजा की छुट्टियों के बाद स्कूल फिर से खुल जाएंगे।नियमित कक्षाओं के लिए परिसरों को फिर से खोले जाने से पहले शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अगर तीसरी लहर खतरनाक नहीं होती है,तब हम स्कूल की इमारतों को संक्रमणमुक्त कर फिर उन्हें खोला जाएगा। हम स्कूलों को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
इधर झारखंड में 1 से कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए के जल्द ही स्कूल खुलने की संभावना नजर आ रही है। सूबे में कोरोना मामलों में गिरावट आने के बाद झारखंड सरकार आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने पर विचार कर रही है। यहां चर्चा कर दें सरकार ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था, लेकिन कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें जल्द ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। दक्षिण के राज्य केरल में सरकार ने कह चुकी है कि प्रदेश में बच्चों के पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद वह चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर विचार करेगी, लेकिन यह केंद्र सरकार और संबंधित कोविड-19 विशेषज्ञ एजेंसियों की मंजूरी के तहत होगा।

Ads code goes here
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें