प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की छवि खराब करने के लिए आप विधायक आतिशी मार्लेना के खिलाफ भाजपा करेगी एफआईआर :हरीश खुराना
नई दिल्ली । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता एवं मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी हरीश खुराना ने कहा कि एक बार फिर से केजरीवाल का दिल्ली मॉडल सबके सामने उजागर हो चुका है। केजरीवाल के करीबी विधायक आतिशी मार्लेना, जो झूठ फैलाती और बोलती रहती है, एक ट्वीट करके यह दावा कर रही थी कि केरल के अधिकारी ’दिल्ली मॉडल’ को समझने के लिए केरल से आए थे। उसको केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने झूठा बताया है।
केरल के शिक्ष मंत्री ने साफ कहा है कि केरल से कोई भी शिक्षा विभाग का अधिकारी दिल्ली नहीं गया है। आखिर केजरीवाल कब तक ऐसी झूठी और फर्जीवाड़े करके देश की जनता को गुमराह करते रहेंगे।
श्री खुराना ने कहा कि आतिशी के ट्वीट की तरह केजरीवाल मॉडल भी झूठ पर खड़ा है। दिल्ली और देश के लोगों को अपने झूठे प्रचार और विज्ञपन से बेवकूफ बनाने की कोशिश करने वाली केजरीवाल सरकार और उनके विधायकों का इस तरह का पर्दाफाश होना जरूरी है ताकि लोगों को भी केजरीवाल की असली सच्चाई का पता चल सकें।
उन्होंने कहा कि आतिशी ने लाइव टीवी पर जिस तरह से दंगाई अंसार के फोटो को मर्ज करके प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ जोड़कर उनकी छवि को खराब करने की दुस्साहस की है, इसके लिए उनके ऊपर एफआईआर की जायेगी।
भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी दंगाइयों का साथ नहीं देता जिनके अंदर देश और पुलिस के प्रति प्यार न हो।