- दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली । दिल्ली में शराब महंगी होने जा रही है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी प्रकार की शराब की थोक कीमतों में आठ से नौ फीसद की वृद्धि होने की संभावना है। आबकारी विभाग फिलहाल दिल्ली में पंजीकृत होने वाले शराब के ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय करने की प्रक्रिया में है। इस संबंध में एक शराब कारोबारी ने कहा कि थोक मूल्य में वृद्धि से शराब की कीमतों में कम से कम पांच से दस फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कीमतें कितनी बढ़ेंगी यह 2021-22 के लिए आबकारी नीति के अनुसार नई खुदरा प्रणाली के लागू होने के बाद ही पता लग पाएगा। आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। आदेश के अनुसार नई आबकारी नीति 2021-22 में आबकारी शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) को लाइसेंस शुल्क में जोड़ दिया गया है। थोक मूल्य पर एक-एक फीसद की दर से आबकारी शुल्क और वैट लगाया जाएगा, जिसके आधार पर खुदरा विक्रेताओं के पास शराब आपूर्ति की कीमत निकाली जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत भारतीय और विदेशी शराब की लागत में शामिल संशोधित मापदंडों के कारण थोक मूल्य में लगभग 8-9 फीसद की वृद्धि होने की संभावना है। आदेश के अनुसार इसका शराब की अन्य श्रेणियों पर भी इसी तरह का प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार तेजी से बढ़ रही हैं। इसका असर सभी चीजों पर पड़ रहा है। सब्जियों और खाद्य पदार्थों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। सभी सामानों के दाम बढ़ने और नई आबकारी नीति आने के बाद पहले से ही अटकलें लग रही थी कि शराब की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।