दिल्ली में दर्दनाक हादसा मजदूरों के ऊपर पलटा ट्रक 4 की मौत

0
39

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात एक ट्रक पलटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना दिल्ली के आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में रोहतक रोड का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे थे। इतने में तेज गति से आए ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और यह मजदूरों के ऊपर ही पलट गया।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ट्रक के नीचे दबे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे मजदूर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया बताया कि सभी मजदूर मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के रहने वाले थे और यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। पुलिस के मुताबिक रात में करीब 1.27 बजे थाना आनंद पर्वत पर पीसीआर कॉल आई थी। इसमें बताया गया कि गली नंबर 4 में ट्रक पलट गया है और इसमें 4-5 लोग फंसे हैं।

Ads code goes here

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगाया और ट्रक को उठाकर किनारे किया। इसके बाद अंदर फंसे चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इतने समय में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जबकि चौथे मजदूर की सांसे चल रही थी। ऐसे में तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृत मजदूरों की पहचान टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वालेरमेशसोनम और अनुज के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here