बलिया । जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में बुधवार को सुबह बरसात के कारण एक दीवार गिर जाने से उसमें दब कर एक महिला की मौत हो गई तथा उसका पति और पौत्र घायल हो गये।
पुलिस सूत्रो के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में बुधवार को सुबह राम बचन राजभर के मकान की दीवार बरसात के कारण गिर गई। घर में मौजूद राम बचन राजभर (55), उनकी पत्नी पुरुषोत्तमी देवी (50) और पौत्र अमन दीप (7) दीवार के मलबे में दब गये। ग्रामीणों ने उन्हें निकाला और रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने पुरुषोत्तमी देवी को मृत घोषित कर दिया। राम बचन राजभर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।