Tuesday, September 26, 2023

देश में एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़े कोरोना केस, 24 घंटों में सामने आए 1,247 नए केस


नई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में देशभर में 4,01,909 कोरोना टेस्ट किए गए हैं और 1,247 नए केस सामने आए। इस दौरान संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 928 मरीज रिकवर हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में पिछले एक हफ्ते में नए केस 21 प्रतिशत बढ़ गए हैं। नए केस के हिसाब से तो हालात कंट्रोल में हैं, लेकिन ऐसे जिलों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा है।


इस सूची में अभी तक केरल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघायल, मिजोरम और मणिपुर का नाम शामिल था लेकिन अब इसमें दिल्ली से सटते हरियाणा के गुरुग्राम का नाम भी जुड़ गया है। यहां साप्ताहिक संक्रमण दर 11 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.72 प्रतिशत पहुंच चुकी है। अभी तक कोरोना ग्रेडिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) की कोई पाबंदी लागू नहीं हुई है।

Ads code goes here


ग्रेप में 0.5 प्रतिशत संक्रमण दर होने पर पाबंदियां लगनी शुरू करने का प्रावधान है। हालांकि, इसमें एक हफ्ते में आए नए मामले और हफ्तेभर में ऑक्सिजन बेड भरने का आकलन करना भी अनिवार्य है। दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट का नाम 5 से 10 प्रतिशत साप्ताहिक संक्रमण दर की सूची में जुड़ गया है। इस सूची में पहले दिल्ली के किसी जिले का नाम नहीं था लेकिन 11 से 17 अप्रैल के बीच साउथ डिस्ट्रिक्ट में साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 6.26 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी सूची में फरीदाबाद का नाम भी शामिल है, जहां साप्ताहिक संक्रमण दर 6.18 है।


दिल्ली से सटे गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। कहा जाता है कि जल्दी ही दिल्ली में फिर मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड के केस और अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को मीटिंग बुलाई है। बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। फिलहाल बगैर मास्क वालों पर चालान नहीं वसूला जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक में डीडीएमए मास्क नहीं पहनने वालों के चालान की अनुमति दे सकता है।


अन्य देशों की स्थिति देखें तो पड़ोसी चीन में हालात बेहद खराब होती जा रही हैं। एक हफ्ते में नए केस 106 प्रतिशत बढ़ गए हैं और मौतों में 300 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। चीन में 18 अप्रैल को कोरोना के 21,600 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में भी पिछले एक हफ्ते में नए केस 21 प्रतिशत बढ़ गए हैं लेकिन मौतों में 27 प्रतिशत तक की कमी है। हालांकि, राहत की बात है कि 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 1,247 नए मामले ही सामने आए। एक दिन पहले कोरोना मामलों में 90 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 2183 मामले सामने आए थे।

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें