Tuesday, September 26, 2023

देश में कोरोना वायरस फिर हुआ सक्रिय, 90 फीसदी बढ़े नए मरीज


-24 घंटे में मिले 2,183 मामले
-आईआईटी कानपुर के अनुमान ने दी राहत

नई दिल्ली । महामारी कोरोना के वायरस की सक्रियता एक बार फिर देश में बढ़ने लगी है। संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में देश में 2 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 21 हजार 965 मरीज जान गंवा चुके हैं।

खास बात है कि एक दिन पहले ही देश में 1 हजार 150 नए मरीज मिले थे। इस लिहाज से एक दिन में मरीजों की संख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल देखा गया है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से आज किसी की मौत नहीं हुई है। रविवार को आए नये मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 18,68,550 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।

Ads code goes here


महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 127 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,75,845 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 1,47,827 पर स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 77,27,372 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें 107 लोगों को रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646 है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 54 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39,46,369 हो गई है और किसी की मौत न होने से मृतकों की संख्या 40,057 पर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से बेंगलुरु शहरी जिले में 49, धारवाड़ में दो और दक्षिण कन्नड़, मैसूरु तथा रायचुर से एक-एक मामला सामने आया।


आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का मानना है कि भारत में कोविड-19 की चौथी लहर की संभावनाएं कम हैं। एक बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 मामलों में इजाफा चौथी लहर को फिलहाल तैयार नहीं कर रही है।’ दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत कई राज्यों में बढ़ रहे मामलों को लेकर उन्होंने कहा, ‘मौजूदा बढ़त पाबंदियां हटने का नतीजा लग रही है। लग रहा है कि यह सामान्य स्थिति लौटने का परिणाम है।’

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें