-मनसुख मांडविया ने कहा- कोविड-19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 43,263 नए मामले पाए गए और 338 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस समयावधि में 40,567 लोग डिस्चार्ज किए गए। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 394614 एक्टिव केस हैं। वहीं 3234618 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हालांकि अब तक 441749 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 97.48 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 2 हजार 358 मामलों की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक लगाए गए कोविड-19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन लगे। देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे। मंत्रालय ने कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे। देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है। बताया गया कि अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 42 लोगों को टीका मिल चुका है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले, किसी की मौत नहीं
-प्रदेश में अब तक कुल 7,40,38,991 नमूनों की जांच की गई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,494 हो गई, जबकि वायरस से संक्रमित किसी रोगी की मौत नहीं हुई। रज्य में कोविड 19 से मृतक संख्या 22,863 पर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 16 नये रोगियों में से तीन लखनऊ से, दो-दो रोगी प्रयागराज, जालौन, कानपुर नगर से जबकि एक-एक रोगी गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, जौनपुर,मिर्जापुर, उन्नाव, हरदोई से हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,86,417 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 214 उपचाराधीन मामले हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,17,546 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 7,40,38,991 नमूनों की जांच की गई है।