देश में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के 30,570 मरीज, 431 की मौत

0
69

  • 38 हजार 303 मरीज कोरोना को हराकर ठीक भी हुए
    नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटों में 30 हजार 570 नए मरीज मिले हैं। वहीं 431 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 38 हजार 303 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 पर पहुंच गई है। जबकि अब तक 4 लाख 43 हजार 928 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल देश में 3 लाख 42 हजार 923 मरीजों का इलाज जारी है।
  • दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई। वहीं संक्रमण दर 0।08 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच गए हैं जिनमें से 14।12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उसमें बताया गया है कि वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान ले चुका है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 74,199 नमूनों की जांच की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु होने की पुष्टि नहीं हुई थी जबकि 38 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0।05 फीसदी थी। दिल्ली में सोमवार को 17 मरीज आए थे जो पिछले साल 28 मार्च के बाद संक्रमण के सबसे कम मामले थे।

  • केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई। सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 25,588 लोग ठीक हो गए। राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 42,09,746 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 97,070 नमूनों की जांच की गई लेकिन संक्रमण की दर नहीं बताई गई। पिछले एक दिन में नमूनों की संख्या और नए मामलों से पता चलता है कि संक्रमण की दर 18 प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य में अभी 5,61,239 संक्रमित निगरानी में हैं जिसमें से 5,33,190 लोग घर पर या संस्थागत पृथकवास में हैं जबकि 28,049 अस्पताल में हैं।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here