Friday, March 24, 2023

दोनो विवेचको ने वीईओ के बचाव मे पदीय अधिकारों का किया दुरूपयोग


गाजीपुर मे छात्रा से रेप का मामला
आजमगढ़/ गाजीपुर ( ईएमएस ) । गाजीपुर के मरदह इलाके के एक बिद्यालय कि तेरह वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार के मामले मे विवेचक ने आरोपी बीईओ को बचाने मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग किये जाने कि खबर है। बतौर विवेचक दारोगा ने आरोपी से माला पहन मोटे लिफाफे लिए है। हलाकि आइओ की इस करतूत मे एजेंसी के पास केवल माला आरोपी से माला पहनने का हि साक्ष्य है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गाजीपुर के मरदह के बिद्यालय की एक छात्रा के साथ खंड शिक्षा अधिकारी के चालक द्वारा उसके दफ्तर के बगल स्थित एक कमरे मे दुराचार करने के मामले मे बतौर विवेचक दरोगा ने माम्ले के अनुस्न्धान् दौरान् आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नही की। सवाल उठता है क्यो ? बताते चले कि दर्ज मुकदमे मे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को नामजद रही और पीड़ित छात्रा ने अपने बयान मे भी आरोपी बी ई ओ की करतूत का खुलासा किया है, बावजूद इसके बतौर विवेचक दरोगा ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले मे आरोपित् नही किया , इस लिए क्योकि विवेचक ने मामले आरोपी बी ई ओ से अच्छा लिफाफा हि नही लिया सार्वजनिक स्थान पर माले के साथ सम्मान भी लिया। यह है विवेचक द्वारा पदीय अधिकारों का ईमानदारी निष्पक्षता और कर्तब्य के निर्वहन मे किया गया पदीय अधिकारों के दुरूपयोग की कहानी। हालांकि ये साहब तो अब मामले की विवेचना से हि अलग हो गये है लेकिन जिन साहब के द्वारा इन दिनों मामले की विवेचना की जा रही है ये साहब भी मामले के पहले विवेचक से कम नही निकले ये साहब भी आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के बुलावे पर बगल मे खड़ा होकर सम्मान लेने से पीछे नही रहे। बहरहाल मामले की विवेचना इन दो विवेचको के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ मे वीईओ के खिलफ् मौजुद् तथ्यों को छुपाने के आरोप के प्रमाणक से ज्यादा नही है। दोनो विवेचको द्वारा आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी से लिए गये सम्मान का साक्ष्य सुरक्षित कर लिया गया है। पीड़िता की आईडी की सामाजिक सम्मान को देखते हुए प्रकाशित नही की जा रही है।

Ads code goes here
spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें